Coronavirus: इस महिला वैज्ञानिक ने तैयार की कोरोना टेस्टिंग किट, ढाई घंटे में ही मिलेगी रिपोर्ट
पुणे की एक महिला वैज्ञानिक ने कोरोना के टेस्ट करने के लिए एक ऐसी किट तैयार की, जिससे अब देश में न केवल तेजी से कोरोना को टेस्ट किया जा सकेगा बल्कि यह विदेशी टेस्ट किट से काफी सस्ती होगी। वायरोलॉजिस्ट मीनल दखावे भोसले नाम की यह वैज्ञानिक इस काम के दौरान गर्भवती भी थीं। इसके अगले ही दिन उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। वीडियो में देखें, मीनल की पूरी कहानी...