गांधीनगर। गुजरात के अहमदाबाद में नौ दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आगाज हो चुका है। महोत्सव के शुरू होते ही साबरमती रिवर फ्रंट का नीला आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से छा गया। इस महोत्सव में देश के 13 राज्यों और गुजरात के 19 शहरों के करीब पांच सौ पतंगबाज भी भाग ले रहे हैं, 45 देशों के नागरिक भी हिस्सा ले रहे हैं। विदेशी लोगों को यह महोत्सव खूब लुभा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु राज्य के अन्य छोटे शहरों में भी पंतग महोत्सव का आयोजन किया गया है।