नई दिल्ली। राजधानी और उससे सटे इलाकों में गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। वहीं, भारी बारिश के चलते छात्रों और नौकरी पेशा लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया। लोग अपने घरों में कैद हो गए। तेज बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आसमान में आज पूरा दिन बादल छाए रहेंगे, जबकि कई इलाकों में भी भारी बारिश की भी संभावना है।