नई दिल्ली। आतंकी और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू ने एक नया ऑडियो जारी कर बड़े आतंकी हमले की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल आतंकी नायकू के इस ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया है। दस मिनट के इस ऑडियो में नायकू जेल स्टाफ को धमकी देते हुए सुना जा सकता है। ऑडियो में उसने कहा, ‘अब हम पूरी पावर के साथ सियासी बंदियों के मुद्दे पर काम करेंगे। आतंकी ने कहा कि अगर जेल स्टाफ बंदियों को प्रताड़ना देना जारी रखता है, तो उनके घर पहुंचकर उनसे निपटा जाएगा।