नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस के ट्रेनी कॉन्सटेबल सलीम शाह को बीते शुक्रवार को कुलगाम स्थित उनके घर से अगवा कर लिया था। शनिवार को पास ही के जंगलों में उनका शव बरामद हुआ। सलीम शाह का शव गोलियों से छलनी था। हालांकि भारतीय सेना ने सलीम की हत्या का बदला सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही ले लिया है।
इस बीच सलीम का आखिरी वीडियो मीडिया में सामने आया है। ये वीडियो अगवा होने के बाद का है और उनकी हत्या से कुछ देर पहले का है। इस वीडियो में सलीम शाह नजर आ रहे हैं। वहीं कैमरे के पीछे आतंकी हैं। इस वीडियो में आतंकी कॉन्सटेबल सलीम से गहन पूछताछ कर रहे हैं। इस वीडियो कॉन्सटेबल सलीम शाह बेखौफ नजर आ रहे हैं।
वीडियो कश्मीरी भाषा में है, लेकिन वीडियो की कुछ-कुछ बातें जरूर समझ में आ रही हैं। देखें वीडियो