वापी। जाको राखे साइयां मार सके ना कोए … ये कहावत गुजरात के वापी में सही साबित हुई है। एक मासूम बच्ची खेलते वक्त बालकनी से नीचे गिर गई। लेकिन चमत्कारिक रूप से वो सही-सलामत रही। मामला वापी में सन रेजीडेंसी नाम की इमारत का है। इमारत में पार्थी नाम की एक छोटी सी लड़की फ्लैट से नीचे गिर गई लेकिन उसे चोट तक आई । पार्थी पहली मंजिल पर मौजूद फ्लैट में खेल रही थी। अचानक बालकनी से वो नीचे गिर गई। बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में इस घटना की तस्वीकें कैद हो गईं। नीचे खड़े एक शख्स ने फौरन पार्थी को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची एकदम ठीक है
पेट्रोल-डीजल पर 1 पैसा कम हुआ तो पीएम पर बरसे राहुल गांधी , कहा ये चैलेंज पूरा करने का तरीका नहीं