पत्रिका लेकर आया है कोरोना ‘कर्मवीर अवॉर्ड’, आपके पास यदि ऐसे वीरों के वीडियो या संदेश हैं तो हम तक पहुंचाएं
नई दिल्ली। पत्रिका सलाम करता है उन सभी कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों, पुलिस और आवश्यक सेवा आपूर्ति कर्मियों को, जो जोखिम उठाकर इस कठिन समय में हमारी सेवा कर रहे हैं। पत्रिका इन कर्मयोगियों के लिए 'कर्मवीर अवॉर्ड' की घोषणा करता है। देश की तरफ से धन्यवाद के रूप में यह पहल 500 से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्यों को कवर करेगी। अगर आपके पास ऐसे कर्मवीरों के वीडियो, फोटो और संदेश हैं तो हमे भेज सकते हैं-