नई दिल्ली। ओडिशा के संबलपुर में भारी बारिश की वजह से हीराकुंड बांध का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में यह जलाशय 630 फीट की अधिकतम भंडारण क्षमता से केवल 30 फीट नीचे है। बारिश जारी रहने पर यह खतरे के निशान को पार कर सकता है। ऊपरी महानदी बेसिन के मुख्य अभियंता और बेसिन प्रबंधक सुनील कुमार नायक ने कहा कि अनुकूल बारिश होने पर हीराकुंड में पानी का दबाव अधिकतम क्षमता से ज्यादा हो सकता है। ऐसे में बांध से पानी भी छोड़ना पड़ सकता है। बता दें कि कुछ दिनों पहले तक बारिश न होने से हीराकुंड का जलस्तर बहुत नीचे चला गया था, जिसे महानदी बेसिन के अभियंता चिंताजनक मान रहे थे।