नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मतदाता पंजीकरण केंद्र के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने रविवार को खुद को बम से उड़ा लिया। धमाके में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। ताजा हमले को देश में अक्टूबर में होने जा रहे आम चुनाव को रोकने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। इस आत्मघाती हमले के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि मातम का दर्दनाक मंजर। किस तरह मतदाता केंद्र पर इस हादसे में मारे लोगों के शव पड़े हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान वहां मौजूद लोगों के मतदाता परिचय पत्र, फोटोग्राफ भी यहां वहां बिखरे पड़े हैं। सुरक्षा बल राहत काम में जुटा है लेकिन हर तरफ पसरा सन्नाटा, दिलों में दबे दर्द को चीख-चीख कर बयां कर रहा है।