नई दिल्ली। सेल्फी लेना और उसे सोशल साइट्स पर अपलोड करना इन दिनों ये शौक लगभग हर किसी को लगा हुआ है। लेकिन कई बार सेल्फी का ये शौक जानलेवा भी साबित हो जाता है। आपने भी ऐसी खबरें सुनी, पढ़ी या देखी होंगी कि सेल्फी लेने की वजह से किसी ने अपनी जान गंवा दी। हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं उसमें भी एक शख्स ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल दिया…हालांकि गनीमत रही कि उसे कुछ हुआ नहीं। दरअसल एक शख्स बाघ के साथ सेल्फी ले रहा है, लेकिन बाघ चुपके से उसे अपना शिकार बनाने के लिए उस पर हमला करता है, लेकिन वहां शीशे की वजह से शख्स की जान बच जाती है।