29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद

पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार का इनामी, देखें वीडियो

मुख्य बातें गश्त के दौरान पुलिस टीम पर की फायरिंग बरेली-मुरादाबाद में दर्ज है लूट-डकैती के मामले 25 हजार का इनाम घोषित है बदमाश पर

Google source verification

मुरादाबाद: बदमाशों की धड़पकड़ के लिए जनपद पुलिस ने लगातार अभियान छेड़ रखा है। जिसमें शुक्रवार देर रात उसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। कटघर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर लूट डकैती समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। और काफी दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी। घायल बदमाश का नाम बंटी है और वो मूलतः बरेली जनपद का रहने वाला है और यहां बलदेवपूरी में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि डियर पार्क के पास पुलिस टीम गश्त पर थी और जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश को टोका तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिस पर पुलिस टीम ने भी फायरिंग की और एक गोली बदमाश बंटी के पैर में लगी है। मौके से तमंचे के साथ ही उसकी बाइक भी बरामद की है। जबकि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।