Video: एक्ट्रेस ‘तब्बू’ का लड़की के साथ ‘इंटिमेट’ सीन वायरल, फैंस बोले- ‘आज पता चला तब्बू ने शादी क्यो नहीं की
Tabu Intimate Scene Khufiya Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) का ‘इंटिमेट’ सीन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में तब्बू एक लड़की के साथ ‘रोमेंस’ करती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में वीडियो देख एक फैंस ने लिखा, ‘आज पता चला तब्बू ने शादी क्यों नहीं की’ दूसरे ने लिखा, ‘हमारी इंडस्ट्री ने हॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया है’ दरअसल यह वीडियो फिल्म 'खुफिया' (Khufiya) का है, जिसमें लीड रोल में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) और अली फजल (Ali Fazal) हैं।ये भी पढ़ें: Manisha Rani का ‘अनसीन’ वीडियो इंटरनेट पर वायरल, फैंस बोले- ‘एक बिहारी सौ पर भारी’