मुजफ्फरनगर। जनपद में नए एसएसपी अभिषेक यादव ने मंगलवार को चार्ज संभालते ही थाना सिविल लाइन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फाइलों के रखरखाव अच्छी तरह से चेक किया और दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने हवालात व रिकॉर्ड रूम भी देखा। वहां पर कुछ कमियां पाई गईं तो उन्होंने थाना प्रभारी नवरत्न गौतम को जल्द से जल्द इनको दूर करने का आदेश दिया।