नागौर. शहर के विविध हनुमान मंदिरों में रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। बख्तासागर स्थित किशनबाग हनुमान मंदिर में विधिपूर्वक भगवान को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। रामबाग स्थित हनुमान मंदिर में भी अन्नकूट महोत्सव में हनुमान को व्यंजनों के भोग चढ़ाए गए। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का सामूहिक रूप से पाठ किया। इसी तरह खत्रीपुरा स्थित हनुमान मंदिर में भी हनुमान को 56 प्रकार के व्यंजनों के भोग अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं ने भजनों के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके पश्चात हुई महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।