नागौर. बिजली तो जमकर जला ली, लेकिन जब घर पर बिजली उपभोग का बिल आया तो देने से ही मना कर दिया। बिल नहीं दिए जाने पर डिस्कॉम ने पहले चेतावनी पत्र जारी किया। इसके बाद भी बिल चुकाने से मना किए जाने पर कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। कनेक्शन कटने के बाद भी उपभोक्ताओं ने हार नहीं मानी, और बिल नहीं चुकाया। अब ऐसे सात हजार से ज्यादा डिफॉल्टरों को डिस्कॉम ने नोटिस थमाया है। डिस्कॉम की ओर से स्पष्ट रूप से चेताया गया है कि 13 जुलाई लोक अदालत में प्रकरणों का निस्तारण कराया जाएगा। इसमें भी उपभोक्ताओं ने सहयोग नहीं किया तो फिर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
बिजली उपभोग करने के बाद भी बिल नहीं जमा करने वालों में डेगाना, भैरूंदा, सांजू, मेड़तासिटी, मेड़ता ग्रामीण, रियाबड़ी, गोटन, नागौर शहर, नागौर ग्रामीण, खींवसर, मूण्डवा, रोल, डेह एवं जायल के उपभोक्ता हैं। इनमें सर्वाधिक उपभोक्ताओं की संख्या में पहले नंबर पर मूण्डवा, दूसरे नंबर पर नागौर शहर और तीसरे नंबर पर रियाबड़ी है। विभाग की ओर से इन डिवीजनों के उपभोक्ताओं को स्थानीय स्तर पर टीम की ओर से समझाइश भी कराई गई। इसके बाद भी इन उपभोक्ताओं ने डिस्कॉम को बकाया बिल चुकता करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
डिवीजनवार विच्छेद हुए कनेक्शनों पर नजर
डिवीजन विच्छेद कनेक्शन संख्या बकाया राशि
डेगाना 41 4.51
भैरूंदा 23 5.17
मेड़ता शहर 335 35.07
मेड़ता ग्रामीण 213 8.46
रियाबड़ी 795 200.1
गोटन 130 46.23
नागौर शहर 928 197.12
नागौर ग्रामीण 573 137.72
खींवसर 401 252.98
मूण्डवा 1819 1433.16
रोल 66 16.32
डेह 101 47.08
जायल 44 11.96
चोरी करते पकड़े गए, फिर भी नहीं किया जमा
डिस्कॉम की विजिलेंस शाखा की ओर बिजली करते गए उपभोक्ताओं को पकड़े जाने के बाद जुर्माना लगाया गया। इन उपभोक्ताओं ने भी न तो मूल बिल का भुगतान जमा किया, और न ही जुर्माना राशि। इनके कनेक्शन भी विच्छेद कर दिए गए। इसी तरह से डेगाना-15, भैरूंदा-21, सांजू-21, मेड़ता शहर-37, मेड़ता ग्रामीण-35, रियाबड़ी-54, गोटन-30, नागौर शहर-110, नागौर ग्रामीण-55, खींवसर-226, मूण्डवा-962, रोल-182, डेह-64 एवं जायल में 76 जनों पर जुर्माला लगाए जाने के साथ कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए।
उपभोक्ताओं पर 30 करोड़ का बकाया है
डिस्कॉम की ओर से कुल पांच हजार 505 कनेक्शन एवं इसकी विजिलेंस शाखा की ओर से एक हजार 888 कनेक्शन विच्छेद किए गए। इस तरह से कुल सात हजार 393 कनेक्शनों पर विभाग का कुल बकाया आंकड़ा लगभग 30 करोड़ पहुंच जाता है। अधिकारियों का कहना है कि यह उपभोक्ता यदि अपनी बकाया राशि जमा कर दें तो फिर स्थिति व्यवस्थित हो जाएगी।
फिर करेंगे कानूनी कार्रवाई
डिस्कॉम के अनुसार 13 जुलाई को लोक अदालत का आयोजन होना है। इसमें भी इन उपभोक्ताओं के इन प्रकरणों का समाधान कराया जाएगा। विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को अंतिम अवसर दिया गया है। इसके बाद भी उपभोक्ता नहीं माने तो फिर उनके खिलाफ विभाग की ओर से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है…
सर्किल में सात हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। उपभोक्ता बकाया बिल जमा करने के साथ लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण करा सकते हैं। इसके बाद भी उपभोक्ताओं ने बकाया राशि नहीं जमा की तो फिर उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
एफ. आर. मीणा, अधीक्षण अभियंता, अजमेर डिस्कॉम-नागौर