2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

नागौर लोकसभा सीट एनडीए उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल से खास बातचीत

नागौर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल

Google source verification

नागौर । Lok Sabha Electiion 2019 के लिए हुए मतदान के बाद सियासी हलकों में हार-जीत की गणित पर चर्चा जारी है। राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों में से सबसे हॉट सीट रही नागौर लोकसभा सीट के परिणाम को लेकर दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है। इसी बीच एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) की पत्नी कनिका बेनीवाल ( Kanika Beniwal) ने Rajasthan Patrika से खास बातचीत में बेनीवाल व परिवार से जुड़ी कुछ बातें साझा की।

पत्रिका : चुनाव प्रचार के चलते कई कई दिनों तक नेताजी घर नहीं आ पाते थे, परिवार को उनकी कमी नहीं अखरती थी ?
कनिका : कमी तो खलती थी लेकिन नागौर समेत प्रदेश की अन्य सीटों पर चुनाव प्रचार भी जरुरी था। इसलिए उनको डिस्टर्ब नहीं किया।
पत्रिका : सुना है बेनीवाल जी का भाषण देने के कारण गला बैठ गया था, तो आप समय-समय पर फोन करके उनको दवा लेने की याद दिलाते थे ?
कनिका : हां, बिल्कुल। चुनाव प्रचार के दौरान भाषण के चलते उनका गला बैठ गया था, इसके लिए हमें इनकी सेहत की चिंता होती थी, हम समय-समय पर फोन करके दवा लेने की बाद याद दिलाते थे।
पत्रिका : बेटे आशुतोष व बेटी दीया ने अपने पापा को काफी मिस किया।
कनिका : बिल्कुल बच्चों ने उनको काफी मिस किया। चुनाव के दरम्यान ही बेटे आशुतोष की तबीयत खराब हो गई। उस समय बच्चों को उनकी जरुरत थी, लेकिन हमनें सोचा अभी हमसे ज्यादा उनका जनता के बीच होना जरूरी है, इसलिए हमने एडजस्ट किया।
पत्रिका : नेताजी का युवाओं में काफी क्रेज है, लेकिन इस बार के चुनाव में मुकाबला कड़ा है, आपको क्या लगता है।
कनिका : बिल्कुल सही बात है, युवाओं में इनको लेकर काफी उत्साह है। चुनाव में मुकाबला भले ही कितना ही कड़ा हो, इनकी जीत सुनिश्चित है। जनता सब जानती है कि कौन किसानों, युवाओं व जनता का हितेषी है।