नागौर. नागौर शहर के निकट गोगेलाव कंजरर्वेशन रिजर्व क्षेत्र के पास रविवार शाम करीब चार बजे सूखी घास आग लग गई। हवा के साथ आग धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी तो किसी ने इंदास के ग्रामीणों को सूचना दी, जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा वन विभाग व नगर परिषद की दमकल को सूचना दी। इसके बाद दमकलकर्मी दो वाहन लेकर मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।