29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

video–अच्छी पहल: सर्व समाज अब नहीं करेगा मृत्युभोज और न बजेगा शादी में डीजे

नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के सभी गांवों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए सर्व समाजों की ओर से आम सभा का आयोजन कर कई कई निर्णय लिए जा रहे हैं। उसी कड़ी में गुरुवार को डेगाना उपखण्ड के ग्राम चुडियास व निम्बोला कलां में सर्व समाज 36 कौम की आम सभा हुई।

Google source verification

– फिजूलखर्ची की रोकने के लिए कई निर्णय

– भात में आर्थिक सहयोग देने का रखा प्रावधान

नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के सभी गांवों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए सर्व समाजों की ओर से आम सभा का आयोजन कर कई कई निर्णय लिए जा रहे हैं। उसी कड़ी में गुरुवार को डेगाना उपखण्ड के ग्राम चुडियास व निम्बोला कलां में सर्व समाज 36 कौम की आम सभा हुई। सभा में गांव के सभी समाजों के लोगों ने सामाजिक सुधार एवं गांव के उत्थान सहित कुरीतियां छोड़ने के लिए कई अहम निर्णय किए।

बैठक में सर्वसम्मति से गांव की सभी 36 कौम के शादी समारोह में डीजे साउंड बजाने पर पूर्णतया पाबंदी लगाया गया। शादी समारोह में हल्दी एवं मेहंदी के कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए महिलाओं की ओर से शादी समारोह में उपहार देने की प्रथा को पूर्णतया बंद लगाने पर सहमति जताई।

सर्व समाज में मृत्युभोज बंद करने का निर्णय लेते हुए सिर्फ सब्जी, पूड़ी और हलवा बनाने का निर्णय किया। शादी समारोह के मायरा (भात) के समय बहन बेटियों को आर्थिक संबल प्रदान के लिए हर घर से 200 रुपए का आर्थिक सहयोग देने का प्रावधान रखा गया ।

सरपंच शिवलाल डिया ने बताया कि किसी भी समाज की उन्नति का रास्ता शिक्षा से होकर गुजरता है। इसलिए हम सब को फिजूलखर्ची को रोक कर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। समाजों में फैली कुरीतियों का त्याग कर समाज को आगे बढ़ाया जाए। फिजूलखर्ची बंदकर राशि बच्चों की शिक्षा पर लगाने से समाज की उन्नति होती है। बैठक में लिए गए निर्णय के खिलाफ किसी की ओर से कार्यक्रम करने पर गांव के पंचों ने 2 लाख 51 हजार का आर्थिक दंड का प्रावधान रखा गया।