नागौर. नागौर के सांसद और रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की लाडली बेटी दिया का मंगलवार को जन्मदिन था। उन्होंने यह जन्मदिन नई दिल्ली में मनाया। इसमें कई मेहमानों को आमंत्रित किया। जिनमें कई राजनीतिक दलों के नेता, सांसद, मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस पार्टी में सांसद खुद अपने बच्चों और परिवारजनों के साथ आए हुए नेताओं का अभिवादन स्वीकारते दिखे। अपने चिरपरिचित अंदाज में पार्टी को एंजॉय किया।
इस आयोजन में सभी दलों के नेताओं के पहुंचने के बाद नागौर में सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है। आप भी पढ़ें….
लोग एक दिन उम्मीद करते हैं RLP और गहलोत के गठबंधन तय है क्योंकि कांग्रेस राज में भी हनुमान बेनीवाल की बहुत चलती है।
दूसरे ही दिन हनुमान से मिलने पायलट पहुंच जाते हैं लोगों का कहना होता है पायलट ने बोतल थामी।
तीसरे ही दिन जयपुर में हनुमान बेनीवाल के साथ राजेन्द्र राठौड़ बैठे दिखते हैं तो भाजपा से गठबंधन होना तय नजर आता है।
और आज चौथे ही दिन नेताजी की बिटिया के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली में आप पार्टी के 2 मुख्यमंत्री (दिल्ली, पंजाब) केजरीवाल, भगवंत मान साथ नजर आते हैं तो …
किस -किस चीज का अनुमान लगावोगे भाई!
ये हनुमान है यहां आते सब है करेगा अपने मन की ही!!!
यह समर्थकों की ओर से सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज है।