नागौर. दो दिन के बाद धनतेरस है। धनतेरस का स्वागत करने के लिए बाजार अब सडक़ों पर निकलने लगा है। प्रमुख बाजारों में तो धनतेरस का स्वागत करने के लिए बाजार तैयार भी चुके हैं। बाजार में रंगीन झालरों एवं रंग-बिरंगे मिट्टी के आकर्षक दियों के साथ ही स्वर्णाभूषणों की दुकानें सज चुकी है। पर्व का ध्यान रखते हुए दीपावली से पहले ही रंगीन झालरों की रोशनी में नहाती दुकानें चमचमाती तेज आकर्षक रोशनी के साथ ही उपभोक्ताओं को लुभाते हुए नजर आने लगी है। शहर के गांधी बाजार, तिगरी बाजार, सदर बाजार एवं किले की ढाल स्थित बाजार की दुकानें पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। दुकानों की हुई रंगीन सजावट एवं बिखरती रोशनी से शहर दीपावली से पूर्व ही जगमगाता हुआ नजर आने लगा है।
खरीदारों के स्वागत में सजा बाजार
सदर बाजार के रास्ते से किले की ढाल से होते हुए पूरे तिगरी बाजार तक पहुंचते हुए दुकानें उपभोक्ताओं का स्वागत करते हुए नजर आने लगी हैं। सडक़ किनारे शुभ चिह्नों में स्वास्त्कि, फूलों के गुलदस्तों, जूते, कपड़े एवं लक्ष्मी के पदचिह्नों के साथ ही धार्मिक प्रतीकों की दुकानें भी धनतेरस का स्वागत करने के लिए तैयार नजर आईं। विशेषकर गांधी चौक से अंदर तिगरी बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर सजी स्वर्णाभूषणों की दुकानों में शोकेश में सजे विभिन्न आकार प्रकार में सजे गणपति एवं लक्ष्मी की एकसाथ एवं अलग-अलग प्रतिमाओं के रंग में उकेरे सिक्के धनतेरस के रंग में रंगे नजर आने लगे हैं। बर्तनों की दुकानें भी तांबा, पीतल के छोटे-बड़े कलश भी सज गए हैं। बर्तनों में भी कई वेराइटियां हैं। ताबां एवं पीतल के अलावा स्टील के बर्तन भी छोटे-बड़े आकार में लुभाते हुए नजर आने लगे हैं। इलेक्ट्रानिक उत्पादों में वाशिंग मशीन एवं फ्रिज की कई वेराइटियां विभिन्न विशेषताओं के साथ बाजार में नजर आने लगी हैं। सोमवार को भी पूरे बाजार में चहल-पहल नजर आई। लंबे समय के बाद इन दुकानों पर पूरे दिन दुकानदार व्यस्त नजर आए