नागौर जिले के मूण्डवा पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी। जिसमें 24 जुआरियों को मौके से धरदबोचा। कुछ भागने में कामयाब हो गए।
इनके पास से पुलिस ने 1 लाख 84 हजार, 300 रुपए बरामद किए। 25 मोबाइल फोन, 11 चौपहिया वाहन, 7 दुपहिया वाहन भी जब्त। 33 जनों को नामजद किया। इस दौरान भावण्डा व खींवसर की डीएसटी टीम भी मौजूद रही। पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। क्षेत्र में कई दिनों से पुलिस को बेखौफ जुआ और सट्टे के कारोबार को लेकर जानकारी मिली रही थी।