30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…रामदेव पशु मेला में पशुओं की आवक हुई शुरू, लगने लगे टेंट…VIDEO

नागौर. मेला शुरू होने की तिथि नजदीक आने के साथ ही मेला मैदान में सुप्रसिद्ध नागौरी बैलों की आवक तेज हो गई है। बैलों के गले में बंंधी घंटियों के साथ ही पहुंचते नागौरी बैल मेला मैदान में शुक्रवार को अपनी उपस्थिति का एहसास कराते नजर आए। सन्नाटे में डूबा रहने वाला पशु मेला मैदान […]

Google source verification

नागौर. मेला शुरू होने की तिथि नजदीक आने के साथ ही मेला मैदान में सुप्रसिद्ध नागौरी बैलों की आवक तेज हो गई है। बैलों के गले में बंंधी घंटियों के साथ ही पहुंचते नागौरी बैल मेला मैदान में शुक्रवार को अपनी उपस्थिति का एहसास कराते नजर आए। सन्नाटे में डूबा रहने वाला पशु मेला मैदान लंबे समय के बाद एक बार फिर से गुलजार नजर आने लगा है। पशुओं के साथ आ रहे पशुपालक मेला मैदान में टेंट आदि लगवाते नजर आने लगे हैं। मेला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मेले में आने वाले पशु पालकों की सुविधा के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति वाली दुकानों को भी लगाए जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ताकि पशु पालकों को कोई दिक्कत न हो सके।
बदलने लगा मेला मैदान का नजारा
मेला मैदान में मुख्य गेट से प्रवेश करते ही सन्नाटे में नजर आने वाला मैदान अब तंबुृओं की नगरी में बदलता नजर आने लगा है। मेला कार्यालय एवं इसके पास सरकारी स्टॉलों वाले स्थानों पर शुक्रवार को लाइन से तंबू लगे नजर आए। मेला मैदान में झण्डा लगने वाली जगह एवं इसके दायी ओर का हिस्सा भी साफ-सुथरा नजर आने से अब परिदृश्य बदला हुआ लगने लगा है।
इनका कहना है…
रामदेव पशु मेला की तैयारियां तेज कर दी गई है। मेला मैदान में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारु कराए जाने के साथ ही इसके चारों हिस्सों को पूर्ण रूप से व्यवस्थित कराया गया है। पूरा प्रयास है कि मेला शुरू होने के पूर्व सभी आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित हो जाएं।
डॉ. महेश कुमार मीणा, संयुक्त निदेशक व मेला प्रभारी, पशुपालन