नागौर. जिले में आज (7 जनवरी) एक बार फिर घना कोहरा छाया, जिसका असर सुबह साढ़े 10 बजे तक रहा। कोहरा इतना गहरा था कि दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही, इसके कारण सड़कों पर वाहनों के पहिये थम-से गए। कोहरे के कारण सर्दी का असर भी तेज हो गया। नागौर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में एक साथ 6 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा, वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
उधर, मंगलवार को शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद स्कूलें खुली तो बच्चों को कोहरे के बीच कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाना पड़ा। हालांकि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सर्दी को देखते हुए शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है, लेकिन नागौर में जिला कलक्टर ने अवकाश नहीं बढ़ाया, इसके चलते नागौर में नन्हे मुन्ने बच्चे सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे।