28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : खींवसर क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि, रबी की फसलें तबाह

नागौर जिले में सुबह-सुबह हुई हल्की बारिश, शाम को खींवसर में ओलावृ​ष्टि ने मचाई तबाही, नागौर में मावठ से रात का पारा बढ़ा, दिन का गिरा

Google source verification

खींवसर/ नागौर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार सुबह नागौर में मावठ बरसी। वहीं शाम को जिले के खींवसर उपखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे रबी फसलें तबाह हो गईं। जानकारी के अनुसार खींवसर क्षेत्र के खटोड़ा, बिरलोका, पिपलिया, पांचला, नारवा सहित आसपास के गांवों में शाम के समय बारिश के साथ ओला वृ​ष्टि हुई, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।

गौरतलब है कि जिले में शुक्रवार शाम तक मौसम साफ था, लेकिन रात में बादल छाए और शनिवार तड़के हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया, जो सुबह करीब 10 बजे तक रुक-रुककर चलता रहा। मावठ की बारिश से दिन में सर्दी बढ़ गई। शुक्रवार को जहां दिन का तापमान 25.3 डिग्री और रात का 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, वहां शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और रात का न्यूनतम 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यानी शुक्रवार को जहां अधिकतम और न्यूनतम तामपान में 16.6 डिग्री का अंतर था, वो शनिवार को मात्र 6.6 डिग्री सेल्सियस रह गया। मावठ के चलते सुबह साढ़े दस बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। इसके बाद धूप निकली, लेकिन बेअसर रही।