नागौर. शहर के डीडवाना रोड स्थित माली समाज भवन में रविवार शाम को अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग महासंग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश से आए रेसलर ने जीत के लिए दमखम दिखाया। देर रात तक चले मुकाबलों में रेसलर्स ने एक दूसरे को पटखनी देने के लिए दांव पेच दिखाए, जिसमें कुछ रेसलर घायल भी हो गए। आयोजन समिति से जुङेनरेन्द्र कच्छावा व देव ने बताया कि रेसलिंग महासंग्राम का शुभारंभ माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवङा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान रेसलर्स के दांव पेच देखने के लिए बङी संख्या में मौजूद रहे।
गौरतलब है कि नागौर शहर में यह प्रतियोगिता पांचवीं बार आयोजित हुई है। आयोजनकर्ता नरेन्द्र कच्छावा ने बताया कि महासंग्राम में देश-विदेश के नामी पहलवानों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि नागौर शहर देश का एकमात्र शहर है, जहां इस प्रतियोगिता का पांचवीं बार आयोजन हुआ है। नागौर शहर के रेसलर देव द बुल के साथ दिल्ली के द इंडियन हल्क नाम से प्रसिद्ध ताहिर खान, फतेहाबाद के बलजीत सिंह, मेरठ के प्रिंस, छत्तीसगढ़ के कामेशख् हरियाणा के युग, समीर तथा सुरज भी महासंग्राम में भाग लेकर अपने दांव दिखाए।