2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

video–हमले के आराेपियों की प्रमुख मार्गों से निकाली परेड, हथियार बरामद

मेड़ता सिटी. गत 7 जून की रात मेड़ता में तेलियों का बिचला बास में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों को परेड कराकर घटनास्थल पर ले जाया गया।

Google source verification

7 जून को दाे पक्षों में हुए विवाद का मामला : रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों को पुलिस बल के साथ लाया गया

मेड़ता सिटी. गत 7 जून की रात मेड़ता में तेलियों का बिचला बास में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों को परेड कराकर घटनास्थल पर ले जाया गया। इस दौरान दहशत फैलाने वाले चेहरों से वाकिफ होने के लिए हर कोई घरों से निकला। भारी पुलिस बल के साथ बुधवार को आरोपियों को मौके पर ले जाकर उनके घरों से हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद किए।

मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक पिंटू कुमार, थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में जवान पुलिस वाहन में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे जानलेवा हमला करने के आरोपियों को सुबह लेकर पहुंची। इसके बाद यहां जैतारण चौकी की ओर जा रहे मुख्य सड़क मार्ग से आरोपियों को पैदल परेड के रूप में घटनास्थल तक ले जाया गया। शहर के चर्चित इस विवाद के मामले में हमले के आरोपियों को ले जाते देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर व छतों पर पहुंच गए। पुलिस सभी आरोपियों को यहां वार्ड संख्या 26 स्थित तेलियों का बिचला बास स्थित घटनास्थल पर लेकर पहुंची और मौके की तफ्तिश की। थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि एसीजेएम कोर्ट के आदेशों पर 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे शेफ अली, फारूख मिरासी, नदीम अख्तर, इमरान, सोयेल उर्फ ढेला, जाकिर हुसैन मिरासी, कालू खां मीर, असलम मीर, शाहरुख खान मीर, नूर खां उर्फ अल्लानूर नागौरी सहित आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हमले में प्रयुक्त तलवार, लाठी सहित हथियार बरामद किए।

आज कोर्ट में करेंगे पेश

थानाधिकारी ने बताया कि मामले में 2 दिनों के पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों को रिमाण्ड अवधि खत्म होने के बाद गुरुवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने इस प्रकरण में 13 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया था। अब पीसी पर चल रहे 10 आरोपियों को गुरुवार को पेश किया जाएगा।