7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नागदा

वीडियो : डांडियों संग भक्ति की संगत, जमने लगी गरबों की रंगत

शाम होते ही गरबा पंडाल में गरबा रास व विभिन्न धार्मिक हो रहे आयोजन

Google source verification

खाचरौद. नगर में अनेकों स्थानों पर पंडाल बनाकर नवदुर्गा समिति संचालकों ने माताजी की स्थापना की। स्वस्तिक ग्रुप द्वारा अचको-मचको कपल डांडिया नाइट का 10वें वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है। नवरात्र के प्रथम दिन मां की शोभायात्रा स्वस्तिक ग्रुप ने निकाली। सुसज्जित जीप पर संत रामस्नेही सवार थे। मां के चित्र को विराजित कर ढोल-ढमाके के साथ शोभायात्रा निकाली जो अरिहंत रेसीडेंसी नागदा रोड पर पहुंची। विधिविधान से मां की स्थापना पूजन व महाआरती संत रामस्नेही ने की। जानकारी स्वस्तिक ग्रुप के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन ने दी।
महिदपुर रोड. नगर में शारदीय नवरात्रि का महापर्व रविवार से शुरू हो गया है। इसके चलते नगरवासी माता की आराधना में रम गए हैं। नगर में जगह-जगह बने पंडालों में विधि-विधान से घट स्थापना कर माता की प्रतिमाएं विराजित की है। शाम होते ही गरबा पंडाल में गरबा रास व विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं। नगर के प्रसिद्ध सार्वजनिक नवदुर्गा स्थल पर दर्शनार्थियों की लंबी-लंबी लाइन सुबह से ही लग जाती है।
जगोटी. चौक बाजार में तेजाजी मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर, जैल्याखेडी मार्ग पर स्थित अजा बस्ती और अन्य स्थानों पर सार्वजनिक रूप से शुभ मुहूर्त के साथ माताजी की प्रतिमा की घटस्थापना के साथ महाआरती की। अखंड ज्योत जलाकर नौ दिनों तक बड़े उत्साह से उत्सव मनाया जाएगा। चेतन्य हनुमान मंदिर बावड़ी व आनंद हनुमान आश्रम मंदिर पर भी अखण्ड रामायण पाठ के साथ विविध प्रकार के धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। गांव में स्थित प्राचीन अम्बा माता मंदिर, हिंगलाज माता मंदिर, लाल माता मंदिर, ईच्छापुर्ण माता मंदिर, शीतला माता मंदिर सहित आदि जगहों पर पूजा अर्चना कर शारदीय नवरात्रि में माताजी के भक्त देवी शक्ति की आराधना कर रहे हैं।