Narayanpur IED Blast: एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कच्चापाल में नया कैंप खोला गया था। नया कैंप स्थापित करने के लिए डीआरजी की टीमें वहां गई थीं। सड़क किनारे जंगल में नक्सलियों ने आईईडी लगा रखी थी। एक जवान के पैर में गंभीर चोट आई है और दूसरे जवान की हालत सामान्य है। उनका इलाज चल रहा है, उन्हें रायपुर रेफर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Narayanpur IED Blast: नारायणपुर में बड़ा धमाका, IED बम ब्लास्ट के चपेट में आए 2 जवान, दहशत का माहौल
Narayanpur IED Blast: यह हमला बीजापुर जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने के एक दिन बाद हुआ है। गुरुवार को सुरक्षा बलों ने मुडवेंदी में माओवादियों की लगाई बारूदी सुरंग को डिफ्यूज किया। जवानों ने सभी बमों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। मुडवेंदी में सीआरपीएफ की 199 वीं बटालियन का कैंप है।