‘दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद..’,मल्लिकार्जुन खरगे ने शायरी के जरिए BJP पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज शायरी के जरिए BJP पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा कि "दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,वक्त-बे-वक्त मेरा नाम लिया करते हैं।मेरी गली से गुजरते हैं छिपा के खंजर,रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते हैं।" इसके साथ ही भाजपा पर सरकारों की चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि "मैं BJP को चोर कहूं... डाकू कहूं... या क्या कहूं?जनता ने कांग्रेस पार्टी को चुना, हमें आशीर्वाद दिया, लेकिन इन्होंने हमारी सरकारें चुरा ली।"