दिल्ली एमसीडी चुनाव वोटिंग पर ड्रोन से हो रही है निगरानी
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। पोलिंग सेंटर पर सुबह से ही मतदान करने वालों की भीड़ दिखनी शुरू हो गई है। बड़े बड़े दिग्गज नेता मतदान करने पहुंच रहे हैं। एमसीडी चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसलिए दिल्ली पुलिस मुस्तैद है। कई स्थानों पर दिल्ली पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। उत्तरी दिल्ली पुलिस स्टेशन कोतवाली और सब्जी मंडी में ड्रोन से हर तरफ नजर रखी जा रही है। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 709 महिला प्रत्याशी हैं। भाजपा और आप ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे हैं।