Video : दिल्ली के Select City Walk Mall साकेत में खुला देश का दूसरा Apple Store
एप्पल के CEO टिम कुक ने आज दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर है। इससे पहले भारत का पहला एप्पल स्टोर मुम्बई में खोला गया था। उद्घाटन से पहले एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ दिखी। एपल स्टोर दिल्ली में एपल के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। इस स्टोर से एपल के आईफोन समेत मैकबुक, एपल वॉच, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड, एपल टीवी जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। एपल स्टोर साकेत रात 11 बजे तक खुला रहेगा। अब कोई भी आम जनता इस स्टोर से एपल के सभी प्रोडक्ट को खरीद सकेगी और एक्सपेरियंस कर सकेगी। एपल स्टोर में ट्रेडइन सेवा भी मिल रही है एपल स्टोर में करीब 40 भाषाओं को जानने वाले कर्मचारी मौजूद हैं।