Farmers Protest : पंजाब और हरियाणा के किसान एमएसपी सहित कई मांगो को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे है। किसानों को रोकने के लिए दिल्ली सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात है, तो सीमेंट और कील की दीवारें भी खड़ी की गई है। इसी बीच केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच आज बैठक होनी है। किसान यूनियन ने कहा कि हमें केंद्र से पत्र मिला है। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में आज शाम 5 बजे बैठक होगी। वहीं किसान यूनियन ने कहा कि हमें दुश्मन के तौर पर देखा गया है और सरवन सिंह पंढेर को देशद्रोही घोषित कर रहे है। आंदोलनकारियों पर हरियाणा पुलिस की ओर से लगातार ड्रोन से आंसू गैस की गोले दागे जा रहे है।