Gujarat election 2022 : पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में शिवजी का पंचामृत से किया अभिषेक
गुजरात विधानसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर आ गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी का आज गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार से के पहले पीएम नरेन्द्र मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया। उन्होंने चांदी के कलश से शिवजी पर जल चढ़ाया। सोमनाथ द्वादश ज्योर्तिलिंग में शामिल है। पीएम नरेन्द्र मोदी आज रविवार को पांच साल बाद सोमनाथ पहुंचे हैं। इससे पहले वे 2017 में यहां आए थे। पीएम मोदी आज गुजरात में 4 रैलियों को संबोधित करेंगे।