रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 71,000 को दी सरकारी नौकरियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले में 71,000 के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें। इस मौके पर उन्होंने कहा, देश के युवाओं को रोजगार के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का यह अभियान आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों के लिए आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ की भी शुरुआत की। पीएम मोदी ने अक्टूबर महीने में ‘रोजगार मेला’ की शुरुआत की थी। एक समारोह में 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये थे।