30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

भारत के खिलाफ मैच से पहले बढ़ गई पाकिस्तान की टेंशन.. खुल गई सारी पोल

दुबई के मैदान पर खेले गए ओमान के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में सिर्फ मोहम्मद हैरिस ने 66 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने कुल 43 गेंदों का सामना किया। इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सका। ओमान के गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने का प्रयास तो कर रहे थे लेकिन वह इसमें सफल होते नहीं दिखाई दिए, ऐसे में भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उनकी टीम के लिए एक बड़ी टेंशन की बात जरूर, जिसमें पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की गेंदों का सामना करना होगा।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Sep 13, 2025

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है, लेकिन उससे पहले ही उनकी टेंशन जरूर बढ़ गई है। ओमान के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में सिर्फ 160 रनों का स्कोर बनाया, एक समय पाकिस्तानी टीम 180 या उससे अधिक का स्कोर बनाते हुए दिख रही थी, लेकिन अंतिम ओवर्स उनकी टीम उम्मीद के अनुसार तेजी से रन बनाने में सफल नहीं हो सकी। ऐसे में अब पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।