Video: प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में AIIMS का किया उद्घाटन, जेपी नड्डा और CM जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में AIIMS का उद्घाटन किया। इस दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस AIIMS को बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर 2017 में शिलान्यास किया था, जिसको स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर में AIIMS बनाने में 1,470 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। कुछ देर बाद पीएम मोदी लुहनू में मैदान लोगों को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।