31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News … 26 को ध्वजा पूजन आयोजन पूरी भव्यता से होगा- विद्या त्रिवेदी

सकल ब्राह्मण समाज महिला मंडल ने गणगौर पूजा अर्चना कर दिए झाले

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Mar 19, 2023

नीमच. सनातन धर्म के त्योहार गणगौर पर्व को लेकर महिलाओं में माहौल है उत्साह का माहौल है। सभी त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सकल ब्राह्मण कल्याण समिति महिला, प्रकोष्ठ द्वारा गणगौर का महापर्व मनाया गया।

शुक्रवार को सायंकाल 4 बजे से एलआईसी चौराहे के समीप स्थिति भगवान परशुराम मंदिर पर गणगौर उत्सव के तहत झाले दिए और पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समति महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विद्या त्रिवेदी ने कहा किगणगौर सामूहिकता का पर्व है। लोककल्याण का पर्व है। नवसंवत्सर के स्वागत में प्रकृति और संस्कृति का अभिवादन है। भारतीय जीवन मूल्यों से झरता अमन, एकता और आपसदारी का सनातन संदेश है। इस मौके पर महिलाओं की सोलह सिंगार प्रतियोगिता एवं बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई। सोलह सिंगार प्रतियोगिता में प्रीति पारार्श प्रथम, पूनम पाराशर द्वितीय एवं बेस्ट ड्रेस अप में दर्शना जोशी प्रथम, प्रिया शर्मा द्वितीय रहीं। सभी महिलाओं ने भजनों पर मनमोहक नृत्य किए। कार्यक्रम की संयोजक प्रीति पाराशर, अध्यक्ष विद्या त्रिवेदी, सचिव मधु चतुर्वेदी, प्रमिला जोशी, दुर्गा जोशी, विजया शर्मा, अलका सहारिया, गायत्री शर्मा, प्रतिभा डोरिया, अंजू शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, ज्योति शर्मा, सुजीता शर्मा, कल्पना व्यास, अलका पारीक, सुमन शर्मा, ललिता नागदा, प्रियंका नागदा, ज्योति नागदा, हेमलता शर्मा आदि सदस्य सम्मिलित रहे।

26 को ध्वजा पूजन की भव्य तैयारी
अध्यक्ष त्रिवेदी ने बताया कि सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति महिला प्रकोष्ठ द्वारा श्री परशुराम महादेव मंदिर में करीब 60 महिलाओं का बीसी का आयोजन, फाग महोत्सव, गणगौर का कार्यक्रम वृहद बैठक में अपनी सहभागिता दिखाई काबिले तारीफ है। आगामी 26 मार्च का कार्यक्रम ध्वजा पूजन की भव्यता अभी से नजर आने लगी है। ग्रुप के सम्मानित सदस्य सदस्यों से निवेदन है कि सभी कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार ग्रुप के माध्यम से या जब भी हम एक दूसरे से मिलते हैं तो करें। 26 मार्च ध्वजा पूजन के कार्यक्रम में अपनी एवं अपने परिवार की सहभागिता अवश्य रखें क्योंकि कार्यक्रम तभी गरिमामई बनता है, जब हम सब मिलकर सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। हम सबका कर्तव्य बनता है कि कार्यक्रमों के समय उस दिन का सारे कार्यों को छोड़कर सामाजिक कार्यक्रम को प्राथमिकता दें एवं उन्हें भव्य बनाएं।