5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO….तीन टुकड़ों में मिले शव की परिजनों ने कपड़ों के आधार की शिनाख्त, थाने पर दिया धरना

- थाने में धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस समझाइश करते हुए

Google source verification

नीमच। सरवानिया महाराज नगर मे एक दिन पुर्व गुरूवार को मिली सरवानिया महाराज ओर उपरेडा रोड के बिच बने नगर परिषद के ट्रेचिग मैदान मे झाडिय़ो मे एक अज्ञात लाश देखी गई थी, जो पूरी तरह से क्षत विक्षत थी, जो कि तीन टुकड़ों में मिली थी। मोके पर घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस अधिक्षक अमित तोतलानी, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया सहित पुलिस बल मोके पर पहुंच गया था। शव को रतलाम मेडिकल कालेज भेजा गया है, वही सरवानिया महाराज चौकी के पास उपरेडा गांव से भी दस दिन पहले एक गुमशुदगी हुई थी, जिसकी भी गुमशुदगी चौकी पर थी। जिसमे रोहित पिता दिपक मालवीय उम्र 19 बताई गई है, जब वह अज्ञात लाश मिली थी तब रोहित के परिजनो को घटना स्थल पर बुलाया गया था। जहां पर परिवार जनो ने उसकी पहचान कपडे ओर पेंट, जूतो से रोहित मालवीय के रूप मे कि थी जब शुक्रवार को जब पीएम कर शव को परिजनो को दिया गया तो रोहित मालवीय के परिजनो तथा आसपास के ग्रामीणो महिलाओ द्वारा चौकी के सामने नीमच सिंगोली रोड पर धरना प्रर्दशन किया गया।

जिसमे यह धरना सुबह 12बजे से 3बजे तक चला जिसमे परिवार ओर गांव वालो का कहना है कि रोहित को मारकर ओर उसके टुकडे करके फैका गया है ओर यह मडर केस इस की हत्या की गई है। पुलिस अगल जब गुमशुदगी हुई थी, उस समय अगर पुलिस तत्परता बरतती तो शायद आज रोहित की जान नही जाती । हमको 24 घंटे मे दोषियो को पकडकर बंद करो हमे न्याय चाहिए। वही परिवार जनो ओर गांव वालो ने पुलिस की कायर्प्रणाली से असंतोष होकर भी नाले बाजी की तीन घंटे धरना प्रर्दशन करने के बाद जावद विधानसभा काग्रेस नेता राजकुमार अहीर समुन्दर पटेल भी मौके पर थे, दो तीन घंटे के बाद एडीसनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया द्वारा समझाकर परिवार जनो से कहा कि पीएम हो चुका है, डीएनए हेतु रतलाम मेडिकल कालेज को शव पहुंचाया गया था। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही बाकी की कार्यवाही की जाएगी। बाकी घटना स्थल के आसपास के साक्ष्य ओर सीसीटीवी फुटेज भी लिऐ गए है, कुछ टीम लगी हुई है, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वही काग्रेस नेता राजकुमार अहीर का कहना है कि अगर पुलिस द्वारा 24 घंटे मे खुलासा नही किया गया तो पुन: चौकी के सामने ओर जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। पूरे घटनाक्रम मे एक विशेष चीज देखने को मिल रही है कि आखिर शव तो मिली पर वह भी आधी तो है और आधी नही ओर जो है, वह बस खोपडी ओर तीसरा हिस्सा जो बस नाभी से निचे दोनो पैर है और जूते है, आखिर अभी तक पुलिस 24घंटे होने के बाद भी सभी ऐंगल से जांच कर रही है कुछ सरवानिया महाराज के विधालय के 11वी के छात्रो से भी पूछताछ कि गई ओर भी साक्ष्य जुटा रही है परंतु अभी तो कोई खुलासा नही कर पा रहे है कि यह मर्डर है की सुसाईट है। आत्म हत्या है खेर देखना है कि आखिर पुलिस प्रशासन की पूरी टीम पिछले दो दिन से लगी हुई है, आखिर क्या खुलासा किया जाता है।

परिवार वाले इस संबंध के लिए राजी नहीं थे
मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी अन्य समाज की युवती से प्यार करता था। दोनों के ही परिवार वाले इस संबंध के लिए राजी नहीं थे। इसके चलते पूर्व में भी एक बार युवक आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। युवक के पिता दीपक मालवीय का कहना है कि कृष्ण जन्माष्टमी की रात को आवाज कम करने की बात पर कुछ युवाओं से बोलचाल हुई थी। पुलिस की अब तक की पूछताछ में कोई विवाद सामने नहीं आया है। ऐसे में प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

इनका यह कहना
शव की शत प्रतिशत पहचान नहीं हुई है, परिजनों ने कपड़ो, बेल्ट व जूते के आधार पर उसकी पहचान की है। जिस आधार पर पीएम के बाद उनको शव सौंप दिया गया है। डीएनए रिपोर्ट के बाद शिनाख्त स्पष्ट हो जाएगी। परिजनों का आक्रोश था कि यह हत्या है, दोषियों को पकड़ा जाए। इसको लेकर वह थाने पहुंचे थे। उनकी समझाइश की गई कि पुलिस सभी पहलू पर जांच की जा रही है। मामले को स्पष्ट कर दिया जाएगा। संस्पेक्टेड लोगों से पूछताछ हो रही है। वहीं सीसीटीवी फुटैज मिले है, उन्हें डवलप कर साक्ष्य जुटाएं जा रहें है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
– नवल सिंह सिसोदिया, एएसपी नीमच।