पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले पाकिस्तान के 13 सैनिक मारे गए हैं. वहीं, 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हमला उस समय हुआ जब एक सैन्य काफिला उत्तर-पश्चिमी जिले नॉर्थ वजीरिस्तान से गुजर रहा था। यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के करीब स्थित है और लंबे समय से आतंकवाद प्रभावित रहा है.. हमले में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को काफिले से टकरा दिया, जिससे भारी धमाका हुआ. इस हमले में कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।