3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

Video : चेंगलपेट टोल प्लाजा के पास ट्रक चुराकर भागा, 10 किमी तक लटकता गया पुलिसकर्मी

चेंगलपेट टोल प्लाजा के पास खड़ी ट्रक चुराकर भागे व्यक्ति को जिला यातायात पुलिस ने करीब दस किमी तक पीछा करने के बाद दबोचा। पुलिस के फिल्मी स्टाइल वाला यह चेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक कमलकन्नन चेंगलपेट टोल बूथ पर फास्टटैग में बैलेंस समाप्त […]

Google source verification

चेंगलपेट टोल प्लाजा के पास खड़ी ट्रक चुराकर भागे व्यक्ति को जिला यातायात पुलिस ने करीब दस किमी तक पीछा करने के बाद दबोचा। पुलिस के फिल्मी स्टाइल वाला यह चेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक कमलकन्नन चेंगलपेट टोल बूथ पर फास्टटैग में बैलेंस समाप्त हो जाने के कारण वह ट्रक खड़ा कर औपचारिकता पूरी करने गया। उससे यह चूक हुई कि उसने चाबी वहीं लगी छोड़ दी।

उसी समय, एक अज्ञात व्यक्ति लॉरी के अंदर चढ़ गया और ड्राइवर सीट पर बैठकर चोरी के इरादे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेन्नई की ओर ट्रक दौड़ाना शुरू कर दिया। यह देख कमलकन्नन शोर मचाता हुआ ट्रक के पीछे भागा, लेकिन रोक नहीं पाया। उसने कुछ बाइक सवारों की मदद से ट्रक का पीछा किया।जब ट्रक महिंद्रा सिटी सिग्नल पर रुकी तो ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुरुगन ने चोरी को भांपते हुए इस पर चढ़ने की कोशिश की। वह पूरी तरह चढ़ पाते इससे पहले चालक ने गाड़ी तेजी से भगा दी। बताया गया है कि करीब दस किमी तक पुलिसकर्मी लटकते हुए ट्रक के साथ गए।

इस बीच मरैमलै नगर ट्रैफिक जंक्शन पर खड़े वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक सर्विस रोड की विभाजक दीवार पर चढ़कर रुक गया। मरैमलै नगर यातायात पुलिस और जनता ने उसे पकड़ा और जमकर धुनाई की। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी को चेंगलपेट तालुका पुलिस थाने ले जाया गया। उसका नाम सुभाष है और पूछताछ जारी है।