सिरोही@पत्रिका. सिरोही-कांडला हाइवे पर जिला परिवहन कार्यालय के पास बुधवार को टायरों से भरे ट्रेलर में आग लग गई। जिससे ट्रेलर का पिछला हिस्सा व टायर जलकर खाक हो गए।
पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर को टायरों से भरा ट्रेलर गुजरात से यूपी जा रहा था। सिरोही जिला परिवहन कार्यालय के पास पहुंचते ही अचानक टायरों में आग लग गई। आग लगी देखकर चालक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेलर को हाइवे से दूर ले जाकर खाली मैदान में खड़ा कर दिया। आग से ट्रेलर का पीछे का हिस्सा व उसमें भरे टायर जल गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। ट्रेलर चालक ने ट्रेलर के आगे के हिस्से को बचा लिया।