मप्र पंचायत सचिव, सहायक सचिव महासंघ के बैनर तले सोमवार को पंचायत सचिवों ने स्टेडियम ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाली। रैली के दौरान पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे। कलेक्ट्रेट परिसर में पंचायत सचिवों ने कलेक्टर के नाम जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को एक ज्ञापन सौंपा।
पंचायत सचिवों ने बताया कि पंचायत सचिवों का संविलियन कर शासन के कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान घोषणा भी कर चुके हैं। कई बार मांग कर चुके है, लेकिन कार्रवाई विधानसभा में प्रचलन में होने का आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। इसके साथ ही समयमान वेतनमान का भी लाभ सचिवों को दिया जाए। वहीं, विशेष यात्रा भत्ता 2500 रुपए प्रति माह करने की मांग भी सचिवों ने की। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापत, जिला महामंत्री भरतराम मुकाती, जिला सचिव कृष्ण कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव मौजूद रहे।