3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

प्रदर्शन : पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकालकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

-मप्र पंचायत सचिव, सहायक सचिव महासंघ का प्रदर्शन

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 17, 2025

मप्र पंचायत सचिव, सहायक सचिव महासंघ के बैनर तले सोमवार को पंचायत सचिवों ने स्टेडियम ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाली। रैली के दौरान पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे। कलेक्ट्रेट परिसर में पंचायत सचिवों ने कलेक्टर के नाम जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को एक ज्ञापन सौंपा।

पंचायत सचिवों ने बताया कि पंचायत सचिवों का संविलियन कर शासन के कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान घोषणा भी कर चुके हैं। कई बार मांग कर चुके है, लेकिन कार्रवाई विधानसभा में प्रचलन में होने का आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। इसके साथ ही समयमान वेतनमान का भी लाभ सचिवों को दिया जाए। वहीं, विशेष यात्रा भत्ता 2500 रुपए प्रति माह करने की मांग भी सचिवों ने की। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापत, जिला महामंत्री भरतराम मुकाती, जिला सचिव कृष्ण कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव मौजूद रहे।