1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

डंपर ने स्कूटर सवार दंपती को मारी टक्कर, दोनों के पैरों पर चढ़ा टायर

- जिंसी चौराहा पर हुआ हादसा, लोगों ने जैक और अन्य उपकरणों से डंपर ऊंचा कर दोनों को निकाला - दोनों के पैर बुरी तरह जख्मी हैं, हालत नाजुक

Google source verification

इंदौर. मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी चौराहा पर रविवार दोपहर 3 बजे हुए सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। नगर निगम के डंपर ने स्कूटर सवार कंपनी सेक्रेटरी दंपती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों डंपर के पहियों में फंस गए।

थाना प्रभारी वेदेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया, तेजस पिता महेंद्र गुप्ता (31) और उनकी पत्नी रीनल खंडेलवाल (30) के पैर डंपर के अगले टायरों के बीच बुरी तरह फंस गए थे। परिजन के मुताबिक, डंपर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। टक्कर के बाद वह मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मंगवाई गई, लेकिन डंपर को उठाया नहीं जा सका। इसके बाद राहगीरों ने जैक और अन्य संसाधन जुटाए और डंपर को ऊंचा कर किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। घायल दंपती को तत्काल एमवायएच पहुंचाया गया, जहां से निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया है। डंपर जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। तेजस और रीनल मूलतः मुंबई निवासी हैं और इंदौर में शिक्षक नगर स्थित रीनल के मायके में पारिवारिक कारणों से आए थे। दोनों पेशे से कंपनी सेक्रेटरी हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों के पैर गंभीर रूप से जख्मी हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।