पिछले कुछ महीनों से सोना (Gold Rate )और चांदी(Silver) के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह तेजी अब टिकाऊ नहीं है। PACE 360 के को-फाउंडर अमित गोयल के मुताबिक, मौजूदा दाम उनकी असली वैल्यू से काफी ऊपर हैं और जल्द ही दोनों में भारी गिरावट (Gold Price Prediction) आ सकती है।