थार में गर्मी ने दिखाएं तेवर, बजरंग दल ने रेलवे यात्रियों के लिए शुरू की पेयजल सुविधा
बाड़मेर। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बजरंग दल ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर एक अनूठी पहल करते हुए रेल यात्रियों को गर्मी से राहत देते हुए शीतल पेयजल सेवा शुरू की।
इस अवसर पर बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा, आरपीएफ के भगूराम, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अनीता चौहान, बजरंग दल के सुखदेव सोनी बजरंगी, किशोर भार्गव, शिवानी डोसी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने बजरंग दल के कार्यकताओं के साथ मिलकर रेल यात्रियों को पानी पिलाकर इस नेक काम की शुरुआत की।
बजरंग दल के कार्यकर्ता पानी के कैंपर और हाथों में लोटा लेकर बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों के डिब्बों में पहुंचे। उन्होंने यात्रियों से विनम्रतापूर्वक पानी पीने का आग्रह किया और सभी को शीतल जल पिलाया। भीषण गर्मी में ठंडा पानी मिलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली और उन्होंने बजरंग दल के कायज़्कताओं का धन्यवाद किया।
शिवानी डोसी ने बताया कि बजरंग दल का उद्देश्य है कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी के लिए भटकना न पड़े। गर्मी के मौसम में यात्रियों को उनकी सीट पर ही ठंडा पानी मिल सके। इसी उद्देश्य से बजरंग दल के कार्यकर्ता पिछले 5 सालों से रेलवे स्टेशन पर पेयजल सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।