प्रसिद्ध पाŸवगायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिकों और समाजसेवी संस्थाओ के सहयोग से खंडवा का गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर 2 से 4 अगस्त तक तीन दिन तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तीन दिनी आयोजन में बच्चे रंगबिरंगे परिधानों में झूमेंगे, लोग फूड फेस्टिवल में विभिन्न व्यंजनों का मजा उठाएंगे। मुख्य दिवस पर कॉर्निवल का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई।
कलेक्टर गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों से कहा कि खंडवा का गौरव दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाए, इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। बैठक में जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, सहायक कलेक्टर श्री कृष्णा सुशीर सहित अधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूल व कॉलेज के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर ने शहर के सभी नागरिकों व व्यापारियों से अपील की कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आकर्षक लाइटिंग करें ताकि शहर में उत्सव का माहौल नजर आए। बैठक में तीन दिनी आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। तय किया गया कि 25 से 30 जुलाई के बीच स्कूलों में पेंटिंग, रंगोली, वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आयोजन में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस तरह से होगा आयेाजन
गौरव दिवस के पहले दिन 2 अगस्त को किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा गौरीकुंज सभागृह में वॉइस आफ खंडवा प्रतियोगिता का फाइनल राउंड होगा। दूसरे दिन 3 अगस्त को सुबह स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगबिरंगे परिधानों में निगम कार्यालय के पास बने मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में आतिशबाजी भी होगी। शाम को घंटाघर से निगम के बीच फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा। महिला स्वसहायता समूह, इनर व्हील क्लब एवं होटल, रेस्टोरेंट और अन्य खाद्य व्यवसायियों द्वारा व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। निगम तिराहे पर कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही किशोर कुमार और खंडवा से संबंधित विषय पर क्विज प्रतियोगिता भी होगी।
लोकनृत्यों के साथ झूमते निकलेंगे शहरवासी
4 अगस्त को किशोर कुमार के जन्मदिन के पर किशोर कुमार सांस्कृतिक प्रेरणा मंच और निगम के सहयोग से समाधि पर आयोजित कार्यक्रम में संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी। दोपहर 12 बजे से कॉर्निवाल का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण से शुरू होगा तथा बॉम्बे बाजार, स्टेशन रोड, कहारवाड़ी, जलेबी चौक से नगर निगम पर संपन्न होगा। इस दौरान स्थानीय कलाकार गणगौर नृत्य, आदिवासी लोक नृत्य, गेड़ी नृत्य, भांगड़ा नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। शाम को मंडी प्रांगण में किशोर कुमार म्यूजिकल नाइट का आयोजन रात्रि 7 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में वॉइस आफ खंडवा प्रतियोगिता के विजेता अपनी प्रस्तुति देंगे।