चेन्नई. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने बुधवार को कहा नीट परीक्षा का विरोध अब अखिल भारतीय मुद्दा बन गया है और उसे इसके समाप्त होने जैसे किसी अच्छे परिणाम की उम्मीद है। इसे लेकर द्रमुक की छात्र इकाई ने नीट परीक्षा समाप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया, वहीं अन्नाद्रमुक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ पार्टी पर लोगों को गुमराह करने तथा नाटक करने का आरोप लगाया। द्रमुक के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई पार्टी की छात्र इकाई के सचिव और कांचीपुरम से विधायक सीवीएमपी एझिलरसन ने की। प्रदर्शनकारियों ने काले परिधान पहन रखे थे। द्रमुक के संगठन सचिव आरएस भारती ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।