11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समाचार

शॉर्ट टर्म वीजा पर इंदौर आए डेढ़ दर्जन पाकिस्तानी, देश छोड़ने का आज अंतिम दिन

इंदौर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने शॉर्ट टर्म, मेडिकल और टूरिस्ट वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत इंदौर में पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को चि​न्हित किया है, जो शॉर्ट टर्म वीजा पर आए हैं। इन […]

Google source verification

इंदौर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने शॉर्ट टर्म, मेडिकल और टूरिस्ट वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत इंदौर में पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को चि​न्हित किया है, जो शॉर्ट टर्म वीजा पर आए हैं। इन सभी को रविवार तक देश छोड़ना होगा। पुलिस इनकी निगरानी कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत शॉर्ट टर्म, मेडिकल और टूरिस्ट वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर ली गई है। पासपोर्ट सेक्शन की टीम ऐसे लोगों से संपर्क कर निर्धारित समय सीमा में भारत छोड़ने की प्रक्रिया कर रही है। सिंह के अनुसार, शॉर्ट टर्म और टूरिस्ट वीजा धारकों को 27 अप्रेल तक भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल वीजा पर आने वालों को 29 अप्रेल तक रवाना होना होगा। ऐसे करीब डेढ़ दर्जन नागरिकों को ए​ग्जिट परमिशन लेकर लौटना होगा। पासपोर्ट सेल की प्रभारी एडिशनल डीसीपी प्रियंका डूडवे की निगरानी में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकार के आदेश का सख्ती से पालन हो।