– न्यूरो सर्जरी विभाग में मरीजों से ज्यादा नजर आते हैं मेडिकल रिप्रजेंटेटिव
– मेडिसिन, हड्डी रोग व मानसिक रोग विभाग में भी पहुंचते हैं प्रतिदिन
इंदौर. एमवाय अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के इलाज के दौरान मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) की मौजूदगी पर प्रबंधन ने कड़ा प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन फिर भी एमआर डॉक्टरों से मुलाकात करने अस्पताल में आराम से प्रवेश कर रहे हैं। यह नियम खुलेआम तोड़ा जा रहा है और विभागों में उनकी आवाजाही बढ़ती जा रही है। न्यूरो सर्जरी विभाग में तो यह स्थिति है कि मरीजों से अधिक एमआर लाइन में खड़े दिख रहे हैं। मंगलवार को न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉक्टरों के कक्ष के बाहर एमआर की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि यह नियम कागजों तक ही सीमित है। एमआर ने वहां न केवल डॉक्टरों से मुलाकात की, बल्कि उन्हें गिफ्ट भी दिए। डॉक्टर्स भी निर्देशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं।