खरगोन. जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के पिपलई तालाब में मकान मिस्त्री 30 वर्षीय भोला निवासी दसनावल डूब गया था। 32 घंटे बाद उसका शव मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने दो दिन सर्चिंग अभियान चलाया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। दो दिन पहले नहाने के दौरान तैरते हुए वह गहरे पानी में चला गया। जब अचानक डूबने लगा तो हाथ हिलाकर बचाने का इशारा किया। उसके बाद वह पानी में लापता हो गया। वहां मौजूद लोगों ने गोगांवा पुलिस को सूचना की। थाना प्रभारी मंशाराम रोमडे ने खरगोन से एसडीआरएफ टीम बुलवाई। दूसरे दिन शाम तक सर्चिंग अभियान चलाया। लेकिन लगभग 12 फीट गहरे तालाब में पता नहीं चला। बड़वाह से गोताखोर हुआ खंडवा से ऑक्सीजन मास्क रेस्क्यू टीम को बुलवाया गया। इसके पहले रविवार देर शाम एसडीआरएफ को सफलता मिली। भोला का शव पानी में ऊपर दिखाई दिया। गोगांवा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।